स्पेन में कोरोना का कहर, 462 और मौतें, 33000 से ज्यादा संक्रमित

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,321 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों कि संख्या बढ़कर 33,000 से ज्यादा हो गयी है जबकि 410 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 2,182 हो गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या अब 3,50,000 पार कर चुकी है।

यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

इटली में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रविवार तक 5500 के करीब पहुंच गया। रविवार को ही यहां 651 लोगों की मौत की खबर है। यूरोपीय देश लगातार नागरिकों की आवाजाही को कम से कम करने में लगे हुए हैं, इटली, स्पेन और फ्रांस की तर्ज पर ग्रीस ने भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जर्मनी में चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को दो से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध की घोषणा की।