एशिया से ज्यादा यूरोप में कोरोना का कहर, 3,421 लोगों की गई जान

यूरोप में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से मौतों की संख्या एशिया में मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। यूरोप में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 3,421 लोगों की मौत हुई है जबकि एशिया में 3,384 मौत हुई है। इस महामारी का शुरुआती केंद्र चीन था। चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 80,894 और मरने वालों की संख्या 3237 हैं। यहां 69,000 से अधिक लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं तो 2622 लोगों की हालत गंभीर है। यूरोप में भी मुख्य केंद्र इटली और स्पेन है जहां कि बुजुर्ग आबादी को इसने अपनी चपेटे में ले लिया है। अकेले इटली में 2500 लोगों की जिंदियां नया वायरस लील चुका है जबकि स्पेन में 600 लोगों की जानें गई हैं।

अन्य यूरोपीय देशों की बात करें तो जर्मनी (Germany) में 27, फ्रांस (France) में 175, स्विट्जरलैंड (Switzerland) में 27, ब्रिटेन (Britain) में 71, नीदरलैंड्स (Netherlands) में 43, नॉर्वे (Norway) में 4, ऑस्ट्रिया (Austria) में 3, बेल्जियम (Belgium) में 14, स्वीडन (Sweden) में 8, डेनमार्क (Denmark) में 4 लोगों की मौत घातक कोरोना वायरस से हुई है। उधर, इटली में मौत के बढ़ते आंकड़े से कैथिलक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस बेहद दुखी हैं और उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे खुद अपने हाथों कोरोना का नाश कर दें।