राजस्थान: संक्रमित होने पर कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी 30 दिन छुट्‌टी, वित्त विभाग की मंजूरी के बाद जारी किए आदेश

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के संक्रमित होने पर 30 दिन तक का अवकाश मिलेगा। राज्य के चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।

वित्त विभाग (बजट) के शासन सचिव डॉ पृथ्वी द्वारा निकाले गए आदेश में बताया गया है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ड्यूटी करते हुए यदि कोई हेल्थ केयर वर्कर और राज्य कर्मचारी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो जाता है। तो उसे इलाज के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।

इसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर संक्रमित होने वाले कोरोना वाॅरियर्स के नियंत्रण अधिकारी द्वारा विशेष अवकाश (स्पेशल लीव) स्वीकृत की जा सकेगी। 30 दिन से ज्यादा के अवकाश की अवधि की जरूरत होने पर कर्मचारियों को नियमानुसार दी जाने वाली स्वीकृत की जाएगी।