कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में आज शाम से बंद होगा सिद्धि विनायक मंदिर

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 117 केस सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। यहां 38 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई इस बैठक में सभी जिला अधिकारी शामिल हुए। महाराष्ट्र में लोगों को तीन वर्गों ए, बी और सी वर्ग में विभाजित किया गया है। कोरोना से पीड़ित लोगों के अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव स्थगित करने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक स्कूल परीक्षाएं ही स्थगित थी लेकिन अब कॉलेज में एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था अभी तक शहरों में लागू थी लेकिन अब पूरे महाराष्ट्र में यह इसे लागू किया गया है। मंत्रालयों में आगतुंकों के आने से मना कर दिया गया है ताकि भीड़ न जुटे।

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य में यूनिवर्सिटी में एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक 25 मार्च तक घर से काम करेंगे। जब उन्हें कहा जाएगा तभी ऑफिस आना होगा। 27-28 मार्च को एक बार फिर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और फिर आगे का फैसला किया जाएगा।

सिद्ध विनायक मंदिर होगा बंद

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर के लिए अहम फैसला लिया गया है। सिद्ध विनायक ट्रस्ट ने आज शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया है। अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है।