वैक्सीनेशन के दौरान पहली डोज से ज्यादा दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोग, 67.32 फीसदी हुआ टीकाकरण

16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा हैं। इसमें राजस्थान का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा हैं। प्रदेश में कुल टीकाकरण का प्रतिशत 67.32 है। प्रदेश के 33 जिलों में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन हुआ जिसमें पहली डोज से ज्यादा लोग दूसरी डोज लगवाने पहुंचे। पहली बार कोरोना टीका लगवाने 2036 फ्रंटलाइन वर्कर्स ही आए। दूसरी डोज लगवाने 19304 सेंटरों पर गए।

अब तक राजस्थान में 7 लाख 82 हजार 592 लोगों को पहली डोज लग चुकी। दूसरी डोज 38358 लोगों की लगाई जा चुकी है। कुल 11 लाख 62 हजार 138 लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीयन किया गया। इनमें से 7.82 लाख ने टीके लगवाए। शनिवार को पहली डोज के 2036 टीकों में से सर्वाधिक 1585 टीके तो केवल जयपुर में लगे। 29 जिलों में किसी ने भी वैक्सीनेशन की पहली डोज नहीं ली। दूसरी जोड 2 जिलों में किसी ने नहीं ली।