ICMR : कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों में 97.5 फीसदी मौत की आशंका कम

देश में कोरोना को हराने और तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन को मजबूत किया जा रहा हैं। हर दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कर सुरक्षा चक्र को मजबूत किया जा रहा हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई हैं जिसमें पता चला हैं कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों में 97.5 फीसदी मौत की आशंका कम हुई हैं। जबकि एक खुराक लेने वालों में यह आंकड़ा 96.60 फीसदी दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने वैज्ञानिकों की मदद से वैक्सीन ट्रैकर प्लेटफार्म शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यह पता चला है कि जिन लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है उन लोगों में कोरोना से मौत होने की आशंका लगभग खत्म हुई है।

वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण अब तक नहीं हुआ है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लेना चाहिए। वैक्सीन की पहली खुराक लेते ही 96 फीसदी तक मौत की आशंका कम हो जाती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के 65 जिलों में बढ़ रहे कोरोना ने चिंता बढ़ाई है। इनमें से 35 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कहीं अधिक है। जबकि 30 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 फीसदी के बीच है। इनके अलावा 38 जिलों में रोजाना 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। आगामी दिनों में त्योहार आने वाले हैं। इसे लेकर लोगों को सतर्कता रखना बहुत जरूरी है। घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ त्योहार मनाएं। किसी भी स्थिति में भीड़ से दूरी बनाना ही सभी के हित में है।