उदयपुर : वैक्सीनेशन में बरती जा रही लापरवाही, 75 फीसदी लोग ही पहुंचे दूसरा डोज लगवाने

देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू हुआ था और अब उसकी दूसरी डोज लगाई जा रही हैं। सोमवार से उदयपुर में हेल्थ वर्कर्स काे दूसरा डाेज लगाने की शुरुअात हुई। लेकिन वैक्सीनेशन में हेल्थ वर्कर्स की लापरवाही देखी जा रही हैं क्योंकि 99 हेल्थ वर्कर्स में से सिर्फ 74 ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने पहुंचे। वैक्सीनेशन के पहले चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद साढ़े 11 हजार हेल्थ वर्कर्स टीका लगवाने नहीं पहुंचे थे।

आईसीएमआर-डब्ल्यूएचओ-सरकार-वैक्सीन निर्माता कंपनियां यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि कोरोना से हर्ड इम्युनिटी दूसरा डोज लगवाने के 28 दिन बाद ही डेवलप होगी। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शत प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरा डोज लगाने के लिए फोन कॉल के जरिए भी सूचित किया जा रहा है। अब 19 फरवरी, 22, 26 फरवरी, 1 मार्च, 5, 10, 13, 16 और 19 मार्च को वैक्सीन के दूसरे डोज लगाए जाएंगे। सोमवार को हुए वैक्सीनेशन में कृषि और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 437 में से 464 यानी 100।37 फीसदी कार्मिक टीके लगाने पहुंचे। बुधवार को शिक्षा विभाग के 10 हजार शिक्षकों सहित अन्य कार्मिकों को टीके लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग का टीकाकरण हर ब्लॉक में होगा। 35 सेंटर पर इन 10 हजार कार्मिकों को टीके लगवाने की जिम्मेदारी के लिए नोडल ऑफिसर भी तय कर दिए हैं।

उदयपुर में सोमवार को 5 नए संक्रमित मिले है। पांचों केस शहरी क्षेत्र के ही थे। कोरोना काल के 7 माह में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में केस नहीं मिला है। एक्टिव केस अब 135 बचे हैं, जिनमें से 101 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 12 हजार 223 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11910 स्वस्थ हो चुके हैं।