देश में शनिवार को लगी कोरोना टीके की करीब 34 लाख डोज, अब तक लगे 37.57 करोड़ से अधिक टीके

कोरोना से जंग जारी हैं और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में तीसरी लहर के आने से पहले सावधानी बरती जाए और सही समय पर वैक्सीनेशन का काम हो जाए तो इसे रोका जा सकता हैं। बीते दिन शनिवार को देशभर में वैक्सीन की करीब 34 लाख डोज लगी हैं जिसके बाद अबतक कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या 37.57 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि शनिवार को टीके की 34,01,696 खुराक लगाई गई।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15,72,451 टीके लगाए गए और दूसरी खुराक के रूप में 1,74,472 टीके लगाए गए। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 11,16,46,378 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है और 36,93,265 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

आठ राज्यों- बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दे चुका है।