बीकानेर : तेजी से जारी टीकाकरण अभियान, 16 बूथ पर लगा 1115 को टीका, 536 को लगी दूसरी डोज

कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान अपने जोरों पर हैं और अब तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से ऊपर और 45 से अधिक वाले बीमार व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को बीकानेर के 16 बूथ पर 1115 लोगों को टिका लगा हैं और साथ ही राजस्व, स्वास्थ्य विभाग सहित 536 फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज भी दी गई। कलेक्टर नमित मेहता ने स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग लेकर शुक्रवार को जिले के सभी केन्द्रों पर टीकाकरण करते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा 45 से ज्यादा उम्र वाले को-मोरबिड व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हर हाल में करवाने की नसीहत दी।

मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पुड्डुचेरी में टीका लगवाया

बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पुड्डुचेरी में कोविड वैक्सीन लगवाई। भाजपा की ओर से पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाए गए मेघवाल ने टीका लगवाने के बाद कहा-मैंने कोविड की तकलीफ झेली है। टीका लगने के बाद मेरा आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है, साथ ही मैं गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं। गर्व इस बात का है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुत कम समय में वैक्सीन बनाई। मुझे भरोसा है कि हमारा देश बहुत तेजी से कोविड की आपदा से उबरेगा। दुनिया भी अब कोविड वैक्सीन को लेकर भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।