वैक्सीन की किल्लत के चलते रविवार को धीमा हुआ राजस्थान में टीकाकरण, हनुमानगढ़ रहा सबसे नीचे

हर दिन कोरोना के आंकड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं और चिंता बढ़ा रहे हैं। इसके लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हो गई हैं। लेकिन वैक्सीन की कमी भी अब परेशानी बनती जा रही हैं। बीते दिन रविवार को वैक्सीन की किल्लत के चलते राजस्थान में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम बहुत ही धीमा पड़ गया। राज्य में वैक्सीन की किल्लत के कारण कई जिलों में वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ, जिसके कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

पूरे राजस्थान की बात करें तो जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से रविवार देर शाम तक 1.47 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगवा चुकी है। ये वो आबादी है, जिनके टीके की दोनों डोज लग चुकी है। टीकाकरण में आबादी के लिहाज से हनुमानगढ़ और सीकर सबसे नीचे पायदान पर आते हैं। हनुमानगढ़ में अब तक केवल 0.65 फीसदी और सीकर में 0.94 फीसदी लोगों को ही टीका लगा है। इसके विपरित जैसलमेर में 2.51%, बारां में 2.42% आबादी का टीकाकरण हो गया। जयपुर की बात करें तो यहां लगभग 66.26 लाख की आबादी में से 91,655 से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है।

कल राजस्थान को करीब 4 लाख वैक्सीन की डोज मिली है, लेकिन राजस्थान में जिस गति से वैक्सीनेशन हो रहा है, यह डोज केवल सोमवार तक के लिए ही पर्याप्त है। जिले वार रिपोर्ट की बात करें तो अभी टॉप 5 जिलों में जैसलमेर, बारां, बूंदी, गंगानगर और राजसमंद का नंबर आता है। इन जिलों के अलावा डूंगरपुर, नागौर और अजमेर ऐसे जिले है। जहां 2 फीसदी से ज्यादा आबादी को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है।