पहले दिन 40 लाख युवाओं को लगाई गई वैक्सीन, MP ने किया टॉप, UP-बिहार-दिल्‍ली रहे पीछे

देश में 3 जनवरी यानी आज से 15-18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। ऐसे में पहले ही दिन यानी सोमवार को 40 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 8 बजे तक 40 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। CoWin पोर्टल के अनुसार, देश में 15-17 आयु वर्ग में कुल 7.4 करोड़ युवा हैं। उनमें से लगभग 50 लाख ने सोमवार शाम तक वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण कराया है। किशोरों को टीकाकरण करने में मध्‍यप्रदेश ने बाजी मारी, यहां करीब 7.5 लाख युवाओं को पहले दिन वैक्‍सीन लगाई गई। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आयु वर्ग के सभी 48 लाख युवाओं के टीकाकरण के लिए 20 जनवरी को महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य रखा है। मध्य प्रदेश के बाद, गुजरात ने 15-17 आयु वर्ग के लिए लगभग 5.5 लाख किशोरों को वैक्‍सीन लगाई। देश भर में लोगों ने उत्‍साह से वैक्‍सीन लगवाई।

मध्य प्रदेश और गुजरात के बाद कर्नाटक में लगभग 4 लाख, आंध्र प्रदेश में 4.2 लाख टीकाकरण और राजस्थान में लगभग 3.5 लाख युवाओं का टीकाकरण हुआ। हालांकि कुछ बड़े राज्‍यों में टीकाकरण अभियान परिणाम अपेक्षा से कम रहे। इनमें उत्‍तर प्रदेश में 1.6 लाख ही वैक्‍सीन लग सके जबकि यहां इस आयु वर्ग के करीब 1.4 करोड़ किशोर निवास करते हैं। उत्‍तर प्रदेश को वैक्‍सीनेशन बढ़ाने को कहा गया है। वहीं बिहार में भी मात्र 1.6 लाख वैक्‍सीन लगाई गई। इधर दिल्‍ली में भी इस आयु वर्ग में करीब 21,000 वैक्‍सीन लगी जबकि यहां इस वर्ग के 10 लाख से अधिक युवा हैं।