देश में फिर धीमा हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान, हर दिन के औसत आंकड़ों में आई लाखों की गिरावट

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए शुरू किया गया टीकाकरण अभियान (Vaccination) अ‍ब धीमा पड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हो गया है। 21 जून को शुरू हुए टीकाकरण में हर हफ्ते में प्रतिदिन 61.1 लाख वैक्‍सीन डोज लगाई जा रही थी। इसके बाद 28 जून से 4 जुलाई तक यह प्रतिदिन 42 लाख हो गया था। लेकिन अब यह रोजाना 37.2 लाख वैक्‍सीन डोज तक गिर गया है। यह आंकड़ा 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण में कमी जहां चिंता बढ़ा रही है, वहीं सरकार जुलाई में रोजाना टीकाकरण का लक्ष्‍य 40 से 45 लाख वैक्‍सीन की डोज का रखे हुए हैं। वहीं इस महीने करीब 12 करोड़ वैक्‍सीन डोज सप्‍लाई करने का लक्ष्‍य है।

कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में स्थित भारत बायोटेक के प्‍लांट में कुछ खामी आने के कारण वैक्‍सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में 25 से 30 जून के बीच रोजाना वैक्‍सीन की 9.9 लाख डोज लग रही थीं, लेकिन 1 से 9 जुलाई के बीच यह 8 लाख डोज के आसपास हो गईं। 25 से 30 जून के बीच शहरों में कोरोना वैक्‍सीन की प्रतिदिन डोज 8 से 31.8 लाख के बीच थी। यह 1 जुलाई से 9 जुलाई के बीच घटकर 7.6 लाख डोज हो गई।