देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा हुआ 30 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 18 लाख से ज्यादा का हुआ टेस्ट

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती जा रही है। रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। बीते दिन देश में कोरोना के कुल 58,562 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 81 दिनों में अब तक के सबसे कम हैं। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले 24 घंटे में 87,493 मरीज ठीक भी हुए 1,573 की मौत भी हुई। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है। कोरोना के रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग अभी भी जारी है। इसमें टेस्टिंग (Corona Test) की प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटे में 18,11,446 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके बाद कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 39,10,19,083 हो गया है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

- अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.98 करोड़
- अब तक ठीक हुए: 2.87 करोड़
- अब तक कुल मौतें: 3.86 लाख
- अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 7.24 लाख

केरल में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले

देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन केरल में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले है। शनिवार को भी राज्य में 12,443 मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 8,912, तमिलनाडु में 8,183, कर्नाटक में 5,815 और आंध्र प्रदेश 5,674 हैं मामले दर्ज किए गए।

देश में टीकाकरण अभियान जारी

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 27,66,93,572 हो गया है।