आज सामने आए राजस्थान में कोरोना के 251 नए मामले, राजधानी में पार हुआ 60 हजार का आंकड़ा

बढ़ता कोरोना सभी की चिंता बढ़ा रहा हैं और संक्रमितों के आंकड़े का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। प्रदेश में आए दिन 200 से ऊपर मामले आ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 251 नए मामले सामने आए है। बात राजधानी जयपुर की करें तो आज कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं, इसके बाद अब जयपुर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया है। राजस्थान में जयपुर के अलावा उदयपुर में 29, भीलवाड़ा 22, जोधपुर 20, डूंगरपुर 19, अजमेर 13, राजसमंद 12 और झालावाड़, बांसवाड़ा में 11-11 मरीज मिले हैं।

मार्च में कोरोना किस तेजी से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि फरवरी में जितने मरीज पूरे राज्य में आए थे, उतने मरीज तो मार्च के शुरूआती 15 दिन में आ गए। राजस्थान में फरवरी में कुल 2845 मरीज आए थे, लेकिन मार्च में 15 दिनों में ही 2884 मरीज सामने आ चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना का पहला केस पिछले साल मार्च में आया था, तब से अब तक इस बीमारी से राज्य में 2790 मरीज अपना दम तोड़ चुके है। जबकि, पूरे राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल 3 लाख 23 हजार 220 मरीज ग्रसित हो चुके है। वर्तमान में अब भी पूरे प्रदेश में 2572 एक्टिव केस है, जिनकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।