राजस्थान : राजधानी जयपुर में आए सबसे ज्यादा मामले, कोरोना की रफ्तार हुई फिर तेज

देखा जा रहा हैं कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके पीछे का कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही हैं। कई दिनों बाद अब फिर से कोरोना अपनी रफ्तार पकड रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आज प्रदेश में 156 नए मामले आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सबसे अधिक 39 मरीज जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा अजमेर 18, जोधपुर 17, उदयपुर, बांसवाड़ा में 16-16 और कोटा 11 केस मिले है। इनके अलावा बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही में मरीजों की संख्या 10 से भी कम रही है।

जनवरी के शुरुआती दिनों से नए मरीजों की संख्या का ग्राफ नीचे आता जा रहा था, लेकिन एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है। बीते 9 दिनों से राज्य में कोरोना के केसों में संख्या में प्रतिदिन औसतन 135 पर पहुंच गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिले डेटा को देखें तो प्रदेश में एक साल के अंदर कोरोना के कुल 3 लाख 20 हजार 928 मरीज मिल चुके है। इनमें से अब तक 2788 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी पूरे राज्य में कोरोना के 1509 एक्टिव केस है।

कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। एक समय था जब पूरे राज्य में एक्टिव केस 1200 से भी कम हो गए थे, लेकिन आज से बढ़कर 1509 हो गए। इनमें सबसे ज्यादा केस 363 जयपुर में है, जबकि चूरू एकमात्र ऐसा जिला है, जो पिछले एक माह से कोरोना फ्री हो चुका है।