राजस्थान में बिगड़ने लगा है कोरोना रिकवरी रेट का ग्राफ, 11 दिन में ही 24 गुना बढ़े एक्टिव केस

राजस्थान कोरोना के कहर का सामना कर रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। लेकिन इसी के साथ ही रिकवरी रेट के हाल भी बिगड़ते जा रहे हैं। आलम यह हैं कि प्रदेश में एक्टिव केस 11 दिन में ही 24 गुना बढ़ गए। एक जनवरी को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1247 थी, जो अब 24 गुना बढ़कर 30597 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 2 फीसदी से भी कम मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

मंगलवार को कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 853 थी, जबकि एक्टिव केस 5509 बढ़े हैं। राजस्थान के 33 में से 4 ऐसे जिले हैं, जो रेड जोन में आ रहे हैं। यहां संक्रमण की औसत साप्ताहिक दर 10 फीसदी से ज्यादा है, जो प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गई। मंगलवार को भरतपुर चौथा ऐसा जिला हो गया है, जो रेड जोन में शामिल हो गया। इससे पहले जयपुर, जोधपुर और बीकानेर ही इस लिस्ट में आ रहे थे। संक्रमण की यही रफ्तार रही तो कोटा एक-दो दिन में इस सूची में शामिल हो जाएगा। राजस्थान में कुल एक्टिव केस के 75 फीसदी तो केवल 6 जिलों में हैं। जयपुर में 14 हजार 6, जोधपुर में 3 हजार 227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542, कोटा में 1329 और बीकानेर में 1157 एक्टिव केस हैं। इन 6 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 23 हजार से ज्यादा है।

एक्टिव केस के मामले में देश में 9वें नंबर पर

30597 एक्टिव केस और 96 फीसदी रिकवरी रेट के साथ राजस्थान अब देश के उन 10 राज्यों की सूची में शामिल हो चुका है, जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस है, इस सूची में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां एक्टिव केस की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। राजस्थान अभी 9वें नंबर पर आता है। इस सूची में महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात आते हैं। वहीं दसवां नंबर हरियाणा का है।