राजस्थान : काेविड सेंटर में था चोरी का आरोपी, खिड़की ताेड़ बाइक चुराकर पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार

बीती रात श्रीगंगानगर के जनसेवा हॉस्पिटल में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां से कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया और बाइक भी चोरी कर ली। घटना साेमवार आधी रात से मंगलवार सुबह के बीच में जनसेवा अस्पताल रीकाे में बनाए गए काेविड केयर सेंटर में हुई है। आराेपी काेराेना पाॅजिटिव था इसलिए वहां भर्ती करवाया हुअा था। अाराेपी जाते-जाते एक और बाइक भी चुराकर ले भागा है। उसके खिलाफ ड्यूटी गार्ड की ओर से सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

आराेपी कालियां निवासी 24 वर्षीय पलवविंद्रसिंह उर्फ पूना पुत्र भुपेंद्रसिंह रामगढ़िया काे बाइक चाेरी के आराेप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में वह काेविड पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे जनसेवा अस्पताल में बनाए गए काेविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया। आराेपी काे साेमवार रात करीब 11 बजे भाेजन व अन्य नित्य क्रियाएं पूरी करवाकर सेंटर के कक्ष में बंद किया था।

सुबह 6 बजे कक्ष का गेट खाेला गया ताे आराेपी बिस्तर पर नहीं मिला। वह कक्ष की खिड़की का कांच ताेड़कर फरार हाे गया। जाते हुए काेविड केयर सेंटर के बाहर खड़ी किसी अन्य मरीज के परिजन की बाइक भी चुराकर ले गया। इस संबंध में काेतवाली थाना के गार्ड ड्यूटी कांस्टेबल सुभाषचंद्र की रिपाेर्ट पर सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। रीकाे चाैकी प्रभारी बलवंतकुमार जांच कर रहे हैं।

आराेपी के काेविड केयर सेंटर से पुलिस िहरासत से फरार हाेने की सूचना पर जिलेभर में नाकेबंदी करवाई गई। अाराेपी जिस बाइक काे चुराकर गायब हुअा है, उसके नंबर व आराेपी का हुलिया बताकर नाकेबंदी स्टाफ काे आराेपी काे पकड़ने के लिए पाबंद किया गया। लापरवाही यह भी रही कि भागे अाराेपी के काेराेना पाॅजिटिव हाेने के बावजूद नाकेबंदी स्टाफ काे पीपीई किट नहीं उपलब्ध करवाई गई।

हालांकि आराेपी नाकेबंदी से पहले ही नाका स्थल पार कर जाने की अाशंका है। पुलिस टीमांे ने अाराेपी काे पकड़ने काे कई जगह दबिश दी लेकिन वह किसी भी रिश्तेदारी में नहीं पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक देर रात तक उसे पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस सूत्राें के अनुसार काेविड केयर सेंटर जनसेवा अस्पताल में 12 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से विशेष निगरानी में लगाए हुए हैं।

इसके अलावा जिस भी थाने से आराेपी यहां भर्ती है, उस थाने से दाे-दाे सुरक्षा गार्ड अलग से तैनात हैं। घटना की रात करीब 20 पुलिसकर्मी काेविड सेंटर की निगरानी में तैनात थे। इसके बावजूद आराेपी शातिराना तरीके से खिड़की के कांच काे ताेड़कर फरार हाेने में कामयाब हाे गया। कांच के टूटने की आवाज भी किसी गार्ड ड्यूटी स्टाफ ने नहीं सुनी।