IIT रुड़की में सूडान का एक छात्र निकला कोरोना संक्रमित, चार अन्य किए गए क्वारंटीन

उत्तराखंड में कोरोना का कहर पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं और अब इसके कदम आईआईटी रुड़की में भी पड़ गए। यहां सूडान निवासी एक एमटेक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया हैं जबकि कोरोना पॉजिटिव विदेशी छात्र को क्वारंटीन करने के साथ ही उसके संपर्क आए छात्रों व स्टाफ को चिह्नित किया जा रहा है। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी रुड़की के सूडान निवासी छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पांचों छात्रों के विदेश से आने के चलते आईआईटी रुड़की प्रबंधन ने उन्हें क्वारंटीन किया हुआ था।

आईआईटी रुड़की में एमटेक की पढ़ाई कर रहा सूडान का एक छात्र विगत 28 सितंबर को भारत पहुंचा था। इसके बाद वह संस्थान में पहुंचा। चूंकि छात्र विदेश से आया था और उसकी तबीयत भी खराब थी। इसलिए उसे क्वारंटीन किया गया था। विदेश से आए चार अन्य छात्रों को भी क्वारंटीन किया गया था, लेकिन सूडान के छात्र तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर सात अक्टूबर को उसकी आरटीपीआर जांच कराई गई। उसके साथ चार अन्य छात्र भी विदेश से आए थे। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सातवें दिन उनकी कोविड जांच कराई गई। जिसमें सूडान निवासी छात्र पॉजिटिव आया है। छात्र क्वारंटाइन था। इसलिए उसके किसी के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है। फिर भी वह उन सभी की सूची तैयार करा रहे हैं। जो छात्र के आसपास रहते हैं। ताकि यदि किसी कारण से कोई संक्रमित हो भी गया हो तो समय रहते उसका पता लगाया जा सके। वहीं आईआईटी मीडिया सेल ने भी एक विदेशी छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।