बाड़मेर : संक्रमित पिता का बेटा आया कोरोना पॉजिटिव तो घर में ही फांसी लगा की आत्महत्या

कोरोना के बढ़ते आंकड़े तनाव का कारण बन रहे हैं। इस तनाव का असर देखने को मिला बाड़मेर में जहां एक शख्स ने मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने पर घर में क्वारैंटाइन के दौरान खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला बासवाड़ा के पुराना जाटावास मोहल्ले का है। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद की टीम ने पीपीई कीट पहनकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद शव को पीपीई किट पहनाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कोतवाल प्रेम प्रकाश ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दोपहर पुराना जाटावास में अपने ही घर में 45 साल के अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कोरोना पॉजिटिव था। उसके पिता चार पांच दिन पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। डॉक्टरों की सलाह पर मृतक और उसके पिता का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। टेस्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बेटा क्वारैंटाइन में था। मृतक युवक धने का तला शिवकर के रहने वाला था। वह मज़दूरी करता था। पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं।