मई के पहले हफ्ते में आएगा कोरोना का पीक, फिर कम होने लगेंगे मामले: एक्सपर्ट्स

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तबाही जारी है। संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 2 लाख के पार हो गया। भारत दुनिया का चौथा देश है जहां इस महामारी के चलते 2 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 2 लाख 1 हजार 165 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। कोरोना से अब तक 1.79 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना का पीक जल्द आने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मई के पहले ही हफ्ते में कोरोना का पीक आएगा और मामले कम होने लगेंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस सात दिन तक अधिक प्रभावी रहेगा। देश के जिन राज्यों में कोरोना वायरस ज्यादा घातक है वहां के केस और वायरस का अध्ययन करते हुए डेट के अनुसार ग्राफ तैयार किया है। हर राज्य के लिए अलग-अलग ग्राफ तैयार करते हुए कोरोना का पीक टाइम बताया है। गणितीय मॉडल के जरिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस पर जो अध्‍ययन किया है, उसके मुताबिक 15 मई के आसपास कोरोना के एक्टिव केस 33 से 35 लाख के करीब पहुंच जाएंगे।

आईआईटी कानपुर ने पिछले 7 दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस को लेकर एक मैथमेटिकल स्टडी की है। इस स्टडी के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस पीक पर होगा और फिर उसकी रफ्तार घटने लगेगी।

IIT प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल के मुताबिक यह स्टडी गणित विज्ञान के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि भारत की पीक अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में आएगी। उसके बाद केस कम होंगे। यह ग्राफ उन्होंने पिछले साल फैले संक्रमण को आधार बनाकर तैयार किया है।

कोरोना वायरस को लेकर की गई इस स्टडी में वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अब पीक पकड़ चुका है। 30 अप्रैल आते-आते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना अपने चरम पर होगा और फिर घटने लगेगा।

पिछले 24 घंटे में 3,285 मौतें

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 62 हजार 757 नए मरीज मिले और 3,285 लोगों की मौत हो गई। यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार हुआ है। राहत की बात है कि इस बीच 2 लाख 62 हजार 39 लोग ठीक भी हुए। रिकवरी का यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है।

मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66 हजार 358 नए मरीज मिले। इसके पहले सोमवार को यहां 48 हजार संक्रमितों की पहचान हुई थी। वहीं, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले। उत्तर प्रदेश में 32 हजार 921, केरल में 32 हजार 819 और कर्नाटक में 31 हजार 830 संक्रमित पाए गए।