कोरोना को लेकर लापरवाही राजस्थान में पड़ रही भारी, मार्च महीने में 71 फीसदी बढ़े एक्टिव केस

कोरोना के बढ़ते मामले आमजन की चिंता को बढ़ा रहे हैं। कोरोना के आंकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना के मरीज की संख्या 200 से ज्यादा रही। आज राजस्थान में 237 मरीज नए मरीज मिले हैं, जो पिछले डेढ़ माह में मिले आंकड़ों में सर्वाधिक है। फरवरी के 28 दिनों में कुल 2845 मरीज मिले हैं, लेकिन मार्च के शुरूआती 12 दिनों में ही 2182 मरीज आ गए हैं। वहीं, एक्टिव केस भी जो फरवरी अंत तक 1308 थे वह आज बढ़कर 2242 हो गए, यानी 71% बढ़ गए हैं। राज्य में जिस गति से संक्रमण बढ़ रहा है, एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देख लगता है कि इसी तरह अगर लापरवाही चलती रही, तो नाइट कर्फ्यू जैसी नौबत आ सकती है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों को देखें, तो सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में 31 मिले हैं। 33 में से 9 जिलों को छोड़कर सभी में केस मिले हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर में 27, डूंगरपुर, कोटा में 26-26, उदयपुर 19, भीलवाड़ा 18, राजसमंद 12, बांसवाड़ा 11, प्रतापगढ़ और अजमेर में 10-10 मरीज मिले हैं। सबसे बड़ी बात है कि जितने मरीज ठीक नहीं हो रहे, उससे ज्यादा मरीज प्रतिदिन नए मिल रहे हैं, जिसके कारण राज्य में एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में आज दिन तक कुल 2242 एक्टिव मरीज हो गए।