गुरुग्राम / अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया 28 लाख का बिल, पैसे नहीं देने पर डिस्चार्ज करने से किया इनकार

सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) इलाज के लिए रेट तय किए हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ निजी अस्पतालों की मनमानी कहां रूकने वाली थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी में इलाज के लिए दाम तय किए थे लेकिन फिर भी निजी अस्पतालों की मनमानी और इलाज के नाम पर लूट के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला गुरुग्राम से सामने आया है, यहां, मेदांता अस्पताल ने एक कोरोना मरीज के इलाज का बिल 28 लाख बना दिया। मेदांता अस्तपाल पर आरोप हैं कि इलाज के पूरे पैसे नहीं देने के चलते मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया। अस्तपाल ने. कोरोना मरीज़ का 40 दिन के इलाज का बिल 28 लाख बना दिया। इस मामले में शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने अस्पताल को शो कॉज नोटिस जारी किया है।

गुरुग्राम में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि कोरोना काल में भी अगर अस्पताल और धरती के भगवान इसी तरह से लोगों को लूटते रहे तो फिर भगवान रूपी इन डॉक्टरों पर विश्वास कौन करेगा।

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, यहां अभी तक कुल 20,582 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 15,394 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 4,891 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कुल 297 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। गुरुग्राम में रविवार को 120 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और 112 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। कोरोना पॉजिटिव 112 मरीज 2345 लोगों की जांच में मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 6860 हो चुकी है और इनमें 5728 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में 1027 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जिसमें 870 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 105 हो गई है।