पंजाब : कोरोना संक्रमित ने लगाई मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग, शव के साथ परिजनों ने किया प्रदर्शन

कोरोना का कहर जारी हैं जिसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना से मौत भी लगातार हो रही हैं। लेकिन कई मौत ऐसी हैं जो कोरोना के डर से ही हो रही हैं। ऐसा ही के मामला देखने को मिला पंजाब के फरीदकोट स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी मेडिकल कॉलेज में जहां फिरोजपुर के कस्बे मुदकी के रहने वाले संदीप सिंह (38) भर्ती थे और कोरोना संक्रमित थे। मंगलवार सुबह 5 बजे शख्स ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक मरीज के परिजनों ने आपातकालीन वार्ड के बाहर शव के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने जांच करवा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के कस्बे मुदकी के रहने वाले संदीप सिंह (38) को छाती में इन्फेक्शन के चलते तीन दिन पहले शनिवार को मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज ने मंगलवार सुबह 5 बजे तीसरे मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी लेकिन परिवार का आरोप है कि उसे अस्पताल के कर्मियों ने धक्का दिया है।

मृतक की पत्नी रणजीत सिंह, रिश्तेदार बलजीत सिंह व बलविंदर सिंह ने कहा कि सोमवार रात तक उनका मरीज बिल्कुल ठीक ठाक था और उनके साथ बात भी हुई थी। उसे ऐसी कोई समस्या या तनाव नहीं था कि वह खुदकुशी करे। थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान दर्जकर लिए है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।