ओमिक्रॉन पर केंद्र सरकार अलर्ट, इन 10 राज्यों में भेजेगी टीम

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने डेटा जारी करते हुए कहा था कि हर 10 में से 9 ऐसे लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली है। ये डेटा भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित 183 मरीजों पर स्टडी के बाद जारी की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 27% मामले ऐसे हैं जिन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में टीम भेजने का फैसला किया है। इस टीम में अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट को शामिल किया जाएगा। बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए है। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।

स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब ऐसे राज्यों में केद्र की ओर से टीम भेजी जाएगी। क्योंकि इन राज्यों में न सिर्फ टीकाकरण की चाल थीमी है बल्कि यहां कोरोना के केस भी ज्यादा हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में टीम भेजी जाएगी।

बता दें कि दो दिन पहले देश में ‘ओमिक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की मौजूदा हालात को लेकर समीक्षा की थी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वो चौकस रहें और राज्यों के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने जांच और टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर देने की अपील की थी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र उन राज्यों की मदद के लिए टीम भेजेगा जहां टीकाकरण कम हुआ है, कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं है।