8.3 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोरोना मचा रहा तबाही, हर दो मिनट में एक मरीज की हो रही मौत

ईरान में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। 8.3 करोड़ की आबादी वाले देश में हर दो मिनट में एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में 40,808 नए केस मिले हैं और 588 की मौत हुई है। ईरान में अब तक कोरोना से 94,603 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में अथॉरिटीज ने कोरोना के बढ़ते केसों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन न होने और मास्क न पहनने को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग सरकार की ओर से वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार की आलोचना की जा रही है। देश में अब तक सिर्फ 4% लोगों को ही पूरी तरह से टीका लगा है। ईरान के 31 प्रांतों में से ज्यादातर में अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते महीने के मुकाबले यह बड़ी चिंता का सबब है, जब ईरान में हर तीन मिनट में एक ही मौत हो रही थी।

ईरान की हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि देश में कोरोना की 5वीं लहर चल रही है और इसका कहर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। यही नहीं ईरान सरकार का कहना है कि हम यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह संकट कितना बढ़ने वाला है। फिलहाल अस्पतालों में बेड्स की कमी है। यही नहीं देश में टीकों की भी कमी है, जिसके चलते वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों के चलते ईरान दूसरे देशों को वैक्सीन खरीदने के एवज में पेमेंट नहीं कर पा रहा है। ऐसे में उसके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा, 'हर दो सेकेंड में ईरान कोई एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहा है और हर दो मिनट में एक शख्स की मौत हो रही है।'

बता दें कि इसी साल जनवरी में ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ब्रिटेन और अमेरिका से वैक्सीन के आयात पर बैन लगा दिया था। उनका कहना है कि इन वैक्सीन्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और ये संक्रमण को बढ़ाने के लिए हैं। वहीं अमेरिकी पाबंदियों के चलते ईरान अन्य देशों से भी टीके नहीं खरीद पा रहा है।