देश में बढ़ता कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 9000 से ज्यादा मरीज, 27 की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं। जबकि 27 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 6,313 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को देशभर में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए थे और 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज हुईं 27 मौतों के बाद कोरोना की वजह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32% से ज्यादा

राजधानी दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1000 से ज्यादा केस मिले हैं। दिल्ली में एक दिन में कोविड के 1017 मामले सामने आए, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.25% हो गई। जो पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6% दर्ज की गई थी। जबकि कोरोना से सोमवार को 4 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को 1634 केस मिले थे। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई थी। जबकि शनिवार को 1,396 मामले दर्ज किए गए थे। सोमवार को एक्टिव केस 4976 दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र में 505 नए केस मिले

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड के 505 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई में 262 केस, पुणे में 90, औरंगाबाद में 86, अकोला में 39, नासिक में 12, कोल्हापुर में सात मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 6,087 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 9,616 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें 7,276 सरकारी लैंब और 2,185 निजी लैब में कराए गए हैं।

हरियाणा में एक की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोविड के 898 नए केस दर्ज किए गए। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। गुरुग्राम में 461, फरीदाबाद में 134, यमुनानगर में 47 और करनाल में 43 मामले दर्ज किए गए। जबकि सोनीपत से 23, पानीपत से 19 और रोहतक से 20 मामले सामने आए। हरियाणा में कोविड के 4,339 एक्टिव केस हैं।

पश्चिम बंगाल में मास्क लगाना अनिवार्य

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सीएम ममता ने मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों की भी नियमित रूप से सफाई की जाए। कैबिनेट की बैठक में ममता ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को इस संबंध में एक आदेश जारी करने का निर्देश दिया।

पंजाब में मिले 148 मरीज, एक की मौत

पंजाब में कोविड-19 के 148 मामले सामने आए। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मोहाली से 43, लुधियाना में 24, पटियाला में 19, फतेहगढ़ साहिब में 16 और अमृतसर और मनसा में 8-8 मरीज मिले हैं। कोविड से लुधियाना में 1 मरीज की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 1,574 तक जा पहुंचा है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 5.48% है।