उदयपुर : ग्रामीण इलाकों में बिगड़ते हालातों पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

कोरोना के कारण हालात दिनोंदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। शहरों क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपना प्रसार शुरू कर दिया हैं। उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक हजार 202 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 44 हजार 438 पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उदयपुर में अब तक 424 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस भयावहता को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा हैं और उदयपुर के शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में बढ़ती कोरोना की भयावहता का ध्यान कराया हैं। इस कारण से ग्रामीण इलाकों में मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है। जिसे सिर्फ डोर टू डोर सर्वे कर ही रोका जा सकता है।

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर के ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों कि समय रहते कोरोना जांच भी नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

ऐसे में समय रहते हमें ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर सर्वे कर संक्रमित मरीजों का पता लगाना होगा। तब ही बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लग पाएगा। कटारिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हालात काबू से बाहर हो हमें उससे पहले घर-घर सर्वे टीम भेजी जानी चाहिए। जो आंशिक संक्रमित को प्राथमिक उपचार दें, साथ ही गंभीर रोगी को उदयपुर के लिए रेफर करें। तब ही कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आ पाएगी।