जयपुर : डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है ओमिक्रान, SMS में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग में मिले 80% डेल्टा वेरिएंट

पूरी दुनिया में काेविड के नए वेरिएंट ओमिक्रान ने दहशत फैला दी हैं जो कि डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है। ओमिक्रान ने देश में भी एंट्री कर ली हैं जिसके दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। हालांकि राजस्थान में अभी ओमिक्रान का एक भी मामला नहीं आया है। लेकिन लापरवाही बहुत भारी पड़ेगी जिससे खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती हैं। नए वेरिएंट काे लेकर एसएमएस मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल सुधीर भंडारी ने कहना है एसएमएस में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग हुई है और 80 फीसदी मरीजाें में डेल्टा वेरिएंट ही मिला। डाॅ।. भंडारी ने बताया कि आरटीपीसीआर से काेविड के सभी वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है चूंकि इस नए वैरिएंट के लक्षण सामने नहीं है, ऐसे में हमें अधिक सावधानी रखनी हाेगी।

नया वेरिएंट काेविड वायरस में म्यूटेशन से बना है। डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण अफ्रीका में नए वायरस ओमिक्रान की पुष्टि की है, काेविड वायरस का यह वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले 8-10 गुना रफ्तार से फैलता है। अफ्रीका में इस वेरिएंट के मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां 7% आबादी काे ही वैक्सीन लग पाई है। किसी भी संक्रामक बीमारी के दाैरान वायरस इंसानी इम्यून से सिस्टम से लड़ने की क्षमता पैदा कर लेता है तब नए वेरिएंट के रूप में फैलता है। डबल डाेज के बाद भी संक्रमण की संभावना ताे है लेकिन बूस्टर डाेज लगवाने से संक्रमण कमजाेर हो सकता है।