कोरोना वायरस : सोमवार को सुबह 10 से 4 बजे तक नहीं चलेगी मेट्रो

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली मेट्रो ने 23 मार्च यानि सोमवार को अपने शिड्यूल में बदलाव किया है। सोमवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक हर 20 मिनट पर मेट्रो आएगी लेकिन इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा देने वाले लोगों के लिए ही होगी उनको अपना कार्ड दिखाकर ही मेट्रो में एंट्री मिलेगी, इन लोगों में फायरकर्मी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी जैसी जरुरी सेवा के ही लोग होंगे।

इसके बाद सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सभी तरह के यात्री प्रवेश कर सकेंगे और उन्हें किसी तरह की कोई आईडी दिखाने की जरुरत नहीं होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेट्रो का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। फिर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा इसमें कोई भी यात्रा कर सकता है फिर सोमवार रात 8 बजे से मेट्रो का परिचालन बंद हो जाएगा। यह फैसला सिर्फ सोमवार के लिए है।

संडे को बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

इससे पहले संडे यानि 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया, '22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है।

विज्ञप्ति ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है।

बता दे, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक चार मौत हुई है। देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है यहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।