कोरोना से MP में दूसरी मौत, 35 साल के युवक ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के इंदौर में 35 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का ये दूसरा मामला है। इससे पहले उज्जैन में 65 साल की एक महिला की एमवाई अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई थी। जांच में उसका सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था। वह मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली थी। यह प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का पहला मामला था। उसके बाद इंदौर के एक युवक की मौत की खबर सामने आई है।

इससे पहले इंदौर के एमवाई अस्पताल में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 65 साल की महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। वह मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली थी। यह प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का पहला मामला था। उसके बाद इंदौर के एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में युवा वर्ग के लोगों की मौत काफी विरले है लेकिन इंदौर में जिस युवक की मौत हुई वह महज 35 साल का बताया जा रहा है।

बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में बीते 24 घंटों में 5 का इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो गुना हो गई है। पूरे राज्य में मंगलवार को जहां 9 लोग संक्रमित थे, वहीं बुधवार रात तक यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया। इंदौर में पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह इंदौर में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। उज्जैन में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की मौत हो चुकी है। उसके बाद इंदौर में एक युवक की मौत हो गई।