तेजी से फैल रहा हिमाचल में कोरोना, मिले 1598 नए संक्रमित, बसों को 50 फीसदी सवारियों के साथ चलाने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं और यह आंकड़ा चिंताजनक होता ही जा रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 1598 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बुधवार को कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 3870 पहुंच गया है। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 6937 पहुंच गई है। बुधवार को 14726 लोगों की सैंपलिंग हुई है। हिमाचल में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों को जाने वाली बसों को 50 फीसदी सवारियों के साथ चलाने की तैयारी कर रही है। 14 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होनी है।

हाईकोर्ट में महीने के दो शनिवार वर्क फ्रॉम होम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश हाईकोर्ट ने इस महीने दो शनिवार यानी 15 और 22 जनवरी को छुट्टी करने का एलान किया है। इस दौरान स्टाफ के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम नियम का पालन करेंगे। इससे न तो कोर्ट का कार्य प्रभावित होगा और न ही भीड़ बढ़ेगी। बिना मास्क के प्रदेश हाईकोर्ट परिसर में किसी को आने की इजाजत नहीं होगी। स्टाफ सहित सभी आगंतुकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शीतकालीन छुट्टियों वाली जिला न्यायपालिका की अदालतों में भी 50 फ ीसदी स्टाफ बैच आधार पर विशेष आकस्मिक अवकाश पर रहेगा। इसी तरह ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाली जिला न्यायपालिका की अदालतों में 50 फ ीसदी स्टाफ रोटेशन आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिला न्यायपालिका में भी 15 और 22 जनवरी को छुट्टी रहेगी। सभी अदालतों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।