एक बार फिर राजधानी जयपुर बन रही कोरोना की हॉटस्पॉट, 6 महीने बाद मिले 75 केस, 5 मरीज लापता

राजस्थान में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा हैं जहां राजधानी जयपुर कोरोना की हॉटस्पॉट बनती हुई दिखाई दे रही हैं। बात करें आज के आंकड़ों की तो 6 महीने बाद जयपुर में 75 केस मिले हैं। 11 जून के बाद अब तक मिले केस में यह संख्या सबसे ज्यादा है। मंगलवार को 75 में से 5 मरीज ऐसे हैं, जिनका एड्रेस प्रशासन को नहीं मिला है। जांच करवाते समय जब उन लोगों ने अपना एड्रेस और फोन नंबर जो लिखवाया था, वह गलत बताया जा रहा है। इन लोगों के नहीं मिलने से अब प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जून को जयपुर में 115 केस मिले थे। इसके बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा केस मिले हैं। एरिया वाइज स्थिति देखें तो आज सबसे ज्यादा 8 केस सेंट्रल जेल घाटगेट में मिले हैं। इसके बाद सोडाला में 7, लालकोठी, सी-स्कीम में 6-6, अजमेर रोड पर 5, मालवीय नगर में 4, आदर्श नगर, बनीपार्क, जवाहर नगर, सांगानेर में 3-3 केस मिले हैं। अजमेर रोड स्थित एक ही परिवार के एक साथ 5 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में पिछले 7 दिन में 233 मरीज मिले हैं।

जयपुर में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है। मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 250 के करीब पहुंच गई। करीब 20 दिन पहले यानी 7 दिसंबर को जयपुर में एक्टिव केस 105 ही थे। एक सप्ताह पहले तक जयपुर में 20 के अंदर केस आ रहे थे, जो अब बढ़कर 40 से भी ज्यादा हो गए हैं।