राजस्थान : जयपुर में 24 घंटे में मिले 5 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 50

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जयपुर में एक बार फिर बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें चांदपोल, सिविल लाइंस, गोविन्दगढ़, मानसरोवर और वैशाली नगर में एक-एक संक्रमित मिला है। बुधवार को मिले मरीजों के बाद शहर में कुल एक्टिव केस 50 हो गए है। अब तक जयपुर में 1,87,877 संक्रमित में से 1970 की मौत हो चुकी है। अस्पताल से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 1,85,850 तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों से लगातार मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।

मंगलवार को एसएमएस स्कूल के दो छात्रों को कोरोना पॉजिटिव आने से पैरेंट्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। चिंता की बात यह है कि कोरोना की चपेट में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी आ रहे है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि मास्क और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना जरूर करें।

आपको बता दे, राजस्थान में कोरोना बढ़ता जा रहा है। दिवाली से पहले प्रदेश के 33 में से 30 जिले कोरोना फ्री थे। सिर्फ 3 जिलों में ही कोरोना मरीज मिल रहे थे। दिवाली के दिन भी प्रदेश में कोई रोगी नहीं मिला था। लेकिन दिवाली के बाद 10 जिलों में कोरोना फैल गया है। एक्टिव केस 27 अक्टूबर को 20 थे, बुधवार तक आंकड़ा बढ़कर 83 पहुंच गया। तीन जिलों में स्कूली बच्चे भी संक्रमित मिले। बुधवार को प्रदेश में 11 नए रोगी मिले। जिन 10 जिलों में कोरोना दोबारा बढ़ने लगा है वे हैं: जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, उदयपुर।