राजस्थान : संक्रमण मुक्त जिलाें की श्रेणी से बाहर हुआ टोंक, फिर पैर पसारने लगा कोरोना

राज्य में कोरोना अपने पैर फिर पसारने लगा हैं जहां टोंक में भी नए मामले सामने आए हैं और यह संक्रमण मुक्त जिलाें की श्रेणी से बाहर हो गया। राज्य में कल कोरोना के 107 नये केस मिले है, वहीं इस बीमारी से कल 3 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 26 केस सामने आए है। वहीं कोटा में 21, अजमेर 15, जोधपुर 14 और भीलवाड़ा में 8 नये केस मिले है। आज इस बीमारी से पूरे राज्य में 3 लोगों की मौंत भी हुई है, जो फरवरी के अब तक हुई एक दिन की सर्वाधिक मौत है।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे फैल रहा है। दो दिन पहले तक राज्य के 33 में से 5 जिले कोरोना मुक्त हो गए थे, वह अब कम होकर 3 ही रह गए। झुंझुनूं के बाद अब टोंक जिले में कोरोना का नया केस मिलने के बाद यह जिला संक्रमण मुक्त जिलों की श्रेणी से बाहर आ गया। वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो जहां प्रदेश के 4 जिले ऐसे है जहां एक्टिव केसों की संख्या फरवरी में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

जनवरी से कोरोना केसों की संख्या के साथ-साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आ रही है। फरवरी की बात करे तो शुरूआती 10 दिन में राज्य के 4 जिले ऐसे है जहां एक्टिव केस धीरे-धीरे बढ़ रहे है। कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर में एक्टिव केस एक फरवरी से अब तक बढ़ गए है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोटा जिले में हुई है। एक फरवरी को कोटा में एक्टिव केस 255 थे, जो 10 फरवरी तक बढ़कर 303 पर पहुंच गए। इसी तरह अजमेर में 77 से बढ़कर 90, भीलवाड़ा में 65 से बढ़कर 101 और सीकर में 14 से बढ़कर 17 हो गए।