बिहार / कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1326, 7 दिन में मिले 565 नए मरीज, पटना में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। आज सुबह 549 नए संक्रमित मामले सामने आ चुके है इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96248 तक पहुंच गया है। वहीं आज 15 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है।

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में सोमवार सुबह तक 6 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1326 हो गई है। इससे पहले रविवार की रात बारह बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार 142 और लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सात दिन में 565 नए मरीज मिले हैं। सीतामढ़ी के सोनबरसा के लत्तीपुर में स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी की मौत सोमवार को हो गई। कोरोना के डर से शव के पास लोग नहीं जा रहे हैं। पटना राज्य में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है। इसने संक्रमितों की संख्या में रविवार को मुंगेर को पीछे छोड़ दिया। पटना में संक्रमितों की संख्या 164 हो गयी है। इसमें अच्छी खासी संख्या प्रवासी मजूदरों की है।

पटना / 58 पॉजिटिव मरीजों में 30 प्रवासी मजूदर

पटना में रविवार को जो 58 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं, उनमें करीब 30 प्रवासी मजूदर हैं। दूसरे नंबर पर मुंगेर है। यहां 126 लोग संक्रमित हुए। मुंगेर में कोरोना संक्रमण का चेन लगभग समाप्त होने के बाद अब बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासियों के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। चुरंबा और जमालपुर सदर बाजार के संक्रमण चेन से जुड़े अधिकांश संक्रमित लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 3 मई के बाद से जो भी मरीज पॉजिटिव मिले हैं, वे सभी प्रवासी हैं।

बीएमपी (बिहार सैन्य पुलिस)-14 के 47 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पटना जिले की यह सबसे बड़ी चेन है। इससे पहले खाजपुरा चेन में 26 पॉजिटिव हुए थे। उधर, बाढ़, अथमलगोला, पंडारक व बेलछी में तादाद 52 हो गई है।

प्रवासी मजदूरों से बढ़े मामले


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले बिहार के बांका खगड़िया सुपौल जिले से सामने आए हैं। पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं। प्रवासी मजूदरों में सबसे ज्यादा रविवार को बाढ़ के क्वारंटीन सेंटर में पॉजिटिव मिले। यहां एक ही दिन में कुल 17 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद अथमलगोला से 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये भी क्वांरटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजूदर हैं। इसके साथ ही बेलछी सेंटर से दो और फतुहा से भी एक पॉजिटिव मिले हैं। बिहार में विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटरों में करीब 50 हजार से ज्यादा प्रवासी मजूदर रह रहें हैं। इनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले हैं। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर भी यहां रह रहे हैं।

प्रवासी बिहारियों के लिए राहत की खबर

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच परेशानी में पड़े प्रवासी बिहारियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि जितने भी प्रवासी श्रमिक बिहार आना चाहेंगे, उन सभी को राज्य सरकार वापस लाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सभी प्रवासियों को सुरक्षित वापस लाएंगे। सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इसलिए लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है।

नर्स कोरोना संक्रमित

दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और नर्स कोरोना संक्रमित हो गई है। रविवार की रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिशु रोग विभाग में ड्यूटी दे रही 38 वर्षीय नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई। यह अस्पताल में दूसरी नर्स है, जो बीमारी की चपेट में आयी है। इससे पहले बीते 13 मई को एक नर्स बीमारी की चपेट में आयी थी। इधर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित होने के बाद सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश पनपने लगा है।

रविवार को मिलने वाले संक्रमितों में पटना में 58, मधुबनी में 16, रोहतास में 14, खगड़िया में 11, बांका में 8, मुजफ्फरपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, बक्सर में 3, अरवल में 3, कैमूर में 3, सुपौल में 3, सहरसा में 3, मधेपुरा में 2, किशनगंज में 2,जमुई में 2, नालन्दा में 1, सारण में 1, सीतामढी में 1, बेगूसराय में 1, कटिहार में 1, पूर्णिया में 1, मुंगेर में 1 मरीज मिले हैं।