कर्नाटक RSS नेता का विवादित बयान, मोदी के आने के बाद मुस्लिम महिलाओं को मिला स्थायी पति, दो शिकायतें दर्ज

बेंगलुरु। कर्नाटक में आरएसएस के एक उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और तीन तलाक पर बैन लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के आरोप में शनिवार को दो शिकायते दर्ज हुई हैं।

इस मुद्दे में आरएसएस नेता भट के खिलाफ राहिब उल्ला और उस्मान ने दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। भट ने मांड्या जिले के हनुमा संकीर्तन यात्रा कार्यक्रम में दिए गए कमेंट के बारे में कहा कि मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है।

आप ने भी दर्ज कराई शिकायत


मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम पुलिस स्टेशन में उनके विरुद्ध एक और शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन भट ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया है।



वहीं, कर्नाटक में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी भट के विरुद्ध बेंगलुरु में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी ने उनकी कमेंट को महिलाओं, समुदाय और धर्म को निचा दिखाने वाला बताया है।

महिला संगठन और आलोचना करने वाले व्यक्तियों ने भट के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन किया है और कांग्रेस सरकार की इस मामले में एक्शन नहीं लेने के लिए आलोचना की है।