तमिलनाडु में जारी है लगातार बारिश का दौर, स्कूलों में छुट्‌टी

चेन्नई। तमिलनाडु में बीते तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। लगातार बारिश होने के कारण आफिस जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश के कारण कई शहरों में कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

चेन्नई, मदुरै और शिवगंगा में स्कूलों की छुट्टी


लगातार हो रही बारिश के कारण कार्यालय जाने वाले लोग और स्कूली छात्रों का काफी परेशानियां हो रही है। पीक ऑवर ट्रैफिक के दौरान डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश के कारण कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। इस बीच, प्रशासन ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण आज चेन्नई, मदुरै और शिवगंगा में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

अगले 24 घंटों में भारी बारिश चेतावनी

मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तिरुप्पुर और रामनाथपुरम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

बाढ़ निगरानी कैमरे लगाए गए

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कहा कि केके नगर-राजमन्नार सलाई और गणेशपुरम जैसे सब वे में तैयारी के उपायों और जल निकासी कार्य को देखते हुए बारिश के पानी का ठहराव नहीं था। बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों में अधिकारियों द्वारा बाढ़ निगरानी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में तूफान-जल निकासी के बुनियादी ढांचे में सुधार का काम पूरा हो गया है और यह शहर के अन्य हिस्सों में जारी है।

लोगों के सामने आवागमन की समस्या

पहले से चल रही चेन्नई मेट्रोरेल फेज-2 परियोजना के चलते सड़कों के कई हिस्सों में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। हालांकि इस तरह की चीजों ने पहले से ही यातायात और भीड़ को बढ़ा दिया है। बारिश और जलभराव लोगों के सामने एक नई समस्या बन गई है।

नगर-निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तमिलनाडु में 29 अक्तूबर को पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू हुई। नगर निगम, चेन्नई ने हेल्पलाइन नंबर- 1913 और कंट्रोल रूम लैंडलाइन नंबर- 044-25619206, 044-25619207 और 044-25619208 जारी किए हैं।