कोटा : वारदात से पहले पकडे गए 4 बदमाश, रच रहे थे पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश

बीते दिन शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं जो कि पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रच रहे थे। बदमाशों के पास से दो देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, चाकू व मिर्च पाउडर बरामद हुआ है। फरारी में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए ये बदमाश रायपुरा पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया।

उद्योग नगर थाना सीआई प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि बदमाश इमरान उर्फ दिल्ली(29), सूरज सिंह (22), महेंद्र उर्फ मेढ़की (25), कन्हैया( 27) व एक बाल अपचारी रायपुरा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के फिराक में थे। इनमें से 4 बदमाशों को गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। महेंद्र के खिलाफ विभिन्न थानों में 19, इमरान के खिलाफ 13 व कन्हैया के खिलाफ 8 मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में इमरान उर्फ दिल्ली, डबल मर्डर में आजीवन कारावास की सजा में दिसम्बर माह में पेरोल पर आया था। जो वापस जेल नहीं गया, पेरोल से फरार हो गया था। पुलिस ने इमरान उर्फ दिल्ली पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।

बीती 5 मार्च को रात में गोविंद नगर में सरे राह आसिफ नामक युवक पर फायरिंग की घटना हुई थी। बदमाश इमरान उर्फ दिल्ली ने फरारी काटने के लिए महेंद्र उर्फ मेढ़की का सहयोग लिया। महेंद्र व आसिफ में रंजिश चल रही थी। महेंद्र ने इमरान से मिलकर आसिफ से बदला लेने के लिए हथियार खरीदे। सूरज व एक बाल अपचारी ने मिलकर आसिफ पर सरे राह दो फायर किए। लेकिन गोली आसिफ को नहीं लगी बल्कि आसिफ के दोस्त आयुष के हाथ को छूकर निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद इमरान उर्फ दिल्ली,महेंद्र,सूरज,कन्हैया व एक बाल अपचारी फरारी काट रहे थे। फरारी के दौरान तंगी दूर करने के लिए पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में थे। पुलिस ने उम्मेदगंज रोड के किनारे बने भैरू मंदिर से बदमाशों को पकड़ा।