शिवभक्ति के बाद अब कांग्रेस पार्टी नवरात्रि के मौके पर माँ दुर्गा की अराधना करती नजर आयेगी। दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दुर्गा पूजा कोलकाता जा रहे हैं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने नवरात्रि के मौके पर 'कन्या पूजन' और 'फलाहारी' मीटिंग करने की योजना बना रही है। कांग्रेस की इकाई सेवादल की ओर से अष्टमी और नवमी के मौके पर बड़े शहरों में कन्या पूजन किया जाएगा। लखनऊ और कानपुर जैसे अहम शहरों में ये आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कार्यकर्ता उपवास रखने वाले लोगों को शाम के वक्त पूरे नवरात्रि के दौरान फलाहार पार्टियों का आयोजन करेंगे। 9 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत से अंत तक यह आयोजन किए जाएंगे।
सूत्रों ने कहा कि अमेठी और रायबरेली के हालिया दौरे के वक्त भी राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे त्योहारी सीजन के दौरान लोगों से मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करें। राहुल ने कहा था कि त्योहारों के दौरान ग्राम सभा स्तर पर इस तरह की मीटिंग्स होनी चाहिए।
व्रत रखने से धीरज और सहिष्णुता के गुणों का विकास होता है
कांग्रेस सेवा दल के यूपी चीफ प्रमोद पांडेय ने कहा, 'कन्यापूजन और नवरात्रि के दौरान लोगों से आशीर्वाद लेना नवरात्रि में हमारी परंपरा का हिस्सा है। नवरात्रि के दौरान व्रत रखने से धीरज और सहिष्णुता के गुणों का विकास होता है।' मौजूदा दौर की विभाजनकारी राजनीति से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है।
सूत्रों के मुताबिक, 'ऐसे आयोजन दशहरा और दिवाली के दौरान और बढ़ सकते हैं। इनके जरिए आम लोगों को धर्म और धर्म की राजनीति के बीच अंतर बताया जा सके। ऐसा करने से समय आने पर लोगों को धर्म के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकेगा।'