बेंगलुरू। राम मंदिर के आयोजन से कांग्रेस ने दूरी ही बना ली थी। हिमाचल प्रदेश के नेता विक्रमादित्य सिंह निजी तौर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में गए, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई नेता नहीं पहुंचा। इस बीच कांग्रेस की कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री एम. सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में ही एक राम मंदिर का उद्घाटन किया। बेंगलुरु के महादेवपुरा में सिद्धारमैया मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, 'मैं आज श्री रामचंद्र मंदिर का उद्घाटन किया है। इस इलाके को लोगों ने मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। इसलिए यहां आया हूं। हनुमान जी की एक बड़ी प्रतिमा भी यहां लगाई गई है।'
इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी भी सोमवार को मंदिर पॉलिटिक्स करते दिखे। वह असम के बटाद्रवा मंदिर में जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन से इसकी मंजूरी नहीं मिली। ऐसा हुआ तो राहुल गांधी कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान वह रघुपति राघव राजा राम गाते हुए दिखे। उनके साथ जयराम रमेश समेत कई सीनियर नेता यह भजन गा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में सिर्फ एक ही आदमी को मंदिरों में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि आखिर मुझसे क्या अपराध हुआ है? राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें मंदिर से 15 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया। एक तरफ आज अयोध्या में भव्य आयोजन हुआ तो विपक्ष के नेता भी अलग-अलग कार्यक्रमों में बिजी रहे। टीएमसी की नेता ममता बनर्जी सोमवार को ही सर्वधर्म समभाव रैली की शुरुआत की। इसके तहत वह यात्रा निकालने जा रही हैं और वह मंदिर के अलावा मस्जिद, चर्चा और गुरुद्वारों में भी जाएंगी। कालीघाट मंदिर में पूजा करने के बाद ममता बनर्जी ने अपनी रैली की शुरुआत की है।