कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की 10 वर्षीय बेटी को निशाना बनाते हुए एक ट्रोल ने अभद्र टिप्पणी की जिस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ट्विटर हुए इस अभद्र व्यवहार की निंदा की और पार्टी की अपनी सहयोगी के प्रति एकजुटता दिखाई।
बेटी से रेप की धमकी के बाद प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थानें में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।’
कांग्रेस प्रवक्ता चतुर्वेदी को माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर जय श्री राम नामक के एकाउंट व गिरीश के 1605 ट्विटर हैंडल से यह धमकी दी गई है। चतुर्वेदी को मंदसौर मामले में वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश को लेकर यह धमकी मिली है।
इसके बाद प्रियंका ने पहले ट्विटर के माध्यम से ही मुंबई पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और उसके बाद उन्होंने गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू हो गई है। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तब जय श्री राम के ट्विटर यूजर ने अपना धमकी भरा पोस्ट डिलीट कर दिया है। वह लोग जिन्होंने इस मामले में प्रियंका का समर्थन किया है उसका उन्होंने धन्यवाद किया है।
प्रियंका का जवाब : शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरोइससे पहले ट्रोल के आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो, कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे।’
प्रियंका ने कहा कि मुंबई पुलिस को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था। उन्होंने दावा किया कि इन ‘राक्षसों’ (ट्रोल) को बीजेपी ने तैयार किया और अब ये इनके लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।