'हर बार चुनाव में पाकिस्तान को क्यों ले आती है भाजपा'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को सवाल किया कि देश में जब भी चुनाव होते हैं तो हर बार बीजेपी पाकिस्तान को क्यों ले आती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि बीजेपी अध्यक्ष ने पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसीलिए वह पाकिस्तानी टीवी चैनल देख रहे हैं और जब बिहार में चुनाव हो रहे हैं तो वह पड़ोसी देश के बारे में बात कर रहे हैं।'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस भारतीय सेना के साथ है और बनी रहेगी। लेकिन सवाल यह है कि जब चुनाव आते हैं तो भाजपा पाकिस्तान को याद क्यों करती है? ऐसा क्यों है कि जब चुनाव आते हैं तो आप कश्मीर या श्मशान बनाम कब्रिस्तान को याद करते हैं?'

यह केपीके (कश्मीर, पाकिस्तान, कब्रिस्तान) मॉडल अब काम नहीं करेगा। जो काम करेगा वो है सुशासन, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा। अब सिर्फ आरआरआर (रोजगार, रोजगार, रोजगार) मॉडल है जिस पर हम यह चुनाव लड़ रहे हैं।'

वल्लभ ने कहा, 'आपके पास नए स्कूलों, अस्पतालों, नौकरियों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। जब आपके पास ये आंकड़े नहीं होते तो आप पाकिस्तानी चैनल देखना शुरू कर देते हैं।'

क्या कहा था जेपी नड्डा ने?

जेपी नड्डा ने भारतीय सेना के अधिकारी अभिनंदन के सेना में बंधक बनाए जाने को लेकर उठाए गए सवाल का कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को देश या भारत-चीन से कोई लेना-देना नहीं बल्कि उन्हें सत्ता से मतलब है। उन्हें भारत की किसी चीज पर विश्वास नहीं है।

अभिनंदन की रिहाई को लेकर राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवाल पर नड्डा ने कहा कि उनका (राहुल गांधी का) भरोसेमंद देश पाकिस्तान है। वो उसी से सुन लें।

जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस के शाहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी।'

जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।'