राहुल ने फिर भाजपा को घेरा, कहा- सरकार कोरोना की कम टेस्टिंग और मौतों की गलत जानकारी देकर झूठ बोल रही

कोरोना वायरस, जीडीपी और चीन जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने रविवार को ट्वीट किया कि भाजपा झूठ को स्थापित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कम टेस्टिंग कर और मौतों की गलत जानकारी देकर कोरोना पर झूठ बोल रही है। जीडीपी का नए तरीके से आकलन किया जा रहा है। साथ की चीन के मामले पर मीडिया को डराकर झूठ फैलाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने इसके साथ ही ट्वीट में कहा 'जल्द ही भ्रम टूट जाएगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर भी शेयर की। इसमें भारत में कोरोना के केस 10 लाख के पार होने के बावजूद मौतों में कमी को लेकर खबर है। खबर में मौतों के आंकड़ों को लेकर भी संदेह जताया गया है।'

राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार की तुलना पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री नेविल चेम्बरलेन से की थी। द्वितीय विश्वयुद्ध को टालने के लिए चेम्बरलेन जर्मनी के तानाशाह हिटलर से मिलने गए थे। उन्हें लगा था कि जर्मनी चेकोस्लोवाकिया पर हमला नहीं करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसके बाद ही वर्ल्ड वॉर शुरू हो गया।

आपको बता दे, देश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38 हजार 902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 73 हजार 379 सक्रिय मामले हैं, 6 लाख 77 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26 हजार 816 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 3 लाख 58 हजार 127 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चेयरपर्सन डॉ वी के मोंगा ने कहा है कि देश में अब कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। हालात बुरे हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि रोज 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सबसे बुरी बात यह है कि अब संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। डॉ मोंगा का यह बयान बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है।