पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पी चिदंबरम ने कसा तंज - सिर्फ नितिन गडकरी में साहस लेकिन वह भी आजकल मौन

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर नितिन गडकरी पर तंज कसा है। चिदंबरम ने कहा कि नितिन गडकरी में साहस दिखता है जो कभी-कभी आवाज उठाते हैं लेकिन आजकल मौन हैं, उन्हें बोलना चाहिए।

समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, चिदंबरम से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई ताजा टिप्पणी पर सवाल पूछा गया था। इसपर कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज और बुलंद करनी चाहिए।

वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से मिलेगी राहत

दरअसल, एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा था कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, लोग पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में हम लोगों को आने वाले दिनों में सुविधा देंगे कि वो पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिल सके, ताकि उनके पास ऑप्शन उपलब्ध रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल का दाम अगर 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा। ग्रीन फ्यूल से प्रदूषण में कमी भी आएगी।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, 'देश में हर व्यक्ति जानता है कि इस सरकार में सारे फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेते हैं। फिर ये मायने नहीं रखता कि कौन वित्त मंत्री है और कौन नहीं है। प्रधानमंत्री खुद ही वित्त मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, विदेश मंत्री, खेल मंत्री हैं। वही सब कुछ हैं।'

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि सिर्फ गडकरी में यह साहस है कि वह समय-समय पर आवाज उठाते हैं, लेकिन इन दिनों वह भी खामोश हैं। उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए। उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।'