जयपुर : 72 से अधिक गाड़ी चुराने वाली गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 बदमाश गिरफ्तार

शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं जिसकी वजह से आमजन की चिंता बढ़ना जायज हैं। इस पर कमिश्नरेट ने बड़ी कारवाई करते हुए एक गैंग पर शिकंजा कसते हुए 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जिन्होनें 72 से अधिक गाड़ियां चुराने की बात कबूली हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो बाइक व एक दर्जन बाइकों के पाट्स बरामद कर लिए है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गिरोह के बदमाश बाइक को चोरी करके करौली, सवाईमाधोपुर व दौसा ले जाकर दूसरे बदमाशों को सौंप देते है, जहां पर अन्य बदमाश डाई के माध्यम से बाइक के चैचिस नंबर व इंजन नंबर बदलकर मोटी रकम वसूलते है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि लगातार बढ़ रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, इंस्पेक्टर नरेश मीणा व पन्ना लाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीमों को गठन किया था। उक्त टीमों ने बाहर से आने वाले बदमाशों की पहचान करके करीब 30 दिन तक दौसा, सवाईमाधोपुर व करौली में अलग-अलग रैकी करके बदमाशों की पहचान करके गिरोह का खुलासा किया।

सरगना रामू सहयोगियों के जरिए सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी व चाकसू इलाके में रैकी करके लॉक तोड़कर चोरी करते है। चोरी किए हुए वाहनों को सने मीणा को सौंप देते है। उसके बाद वह डाई से चैचिस नंबर व इंजन नंबर बदल देता है। उक्त नंबरों के आधार पर दूसरा गिरोह वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते थे। उसके बाद इन वाहनों को लोगों को अच्छे पैसों में बेच देते थे।