शातिर चाेर मंगलवार रात क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के माकड़वाली में फार्म हाउस से 90 कट्टे सीमेंट और रामगंज थाना क्षेत्र के अजय नगर से सूने मकान से 3 बोरी अनाज, घरेलू सामान, बर्तन समेट कर ले गए। पुलिस आराेपियाें की तलाश कर रही है। निर्माण कार्य स्थल से सीमेंट चोरी
वैशाली नगर चौधरी कॉलोनी निवासी मोहन सिंह ने बताया कि माकड़वाली रोड पर उसके फार्म हाउस पर निर्माण कार्य जारी है। वह गत 5 नवंबर को निर्माणाधीन स्थल को ताला लगा कर आया था। दीपावली बाद जब वह निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए वापस वहां पहुंचा तो फार्म हाउस के ताले टूटे मिले और 90 कट्टे सीमेंट वहां से गायब थे। इस संबंध में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।नए मकान में शिफ्ट हाेने के बाद पुराने मकान में चाेरी
अजय नगर निवासी सूरजमल ने बताया कि उसने नया मकान इलाके में ही बनाया है। धनतेरस पर नए मकान में विधिवत नांगल करके प्रवेश किया था। पुराने मकान में ताला लगा हुआ था। चोर मंगलवार रात पुराने मकान का ताला तोड़कर 3 बोरी अनाज, छोटे बच्चे के चांदी के कड़े और पायल, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, एक प्रेस, एक कूलर, एक बोरा स्टील के बर्तन, पीतल का घड़ा आदि सामान समेट कर ले गए। रामगंज थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।