पाली में बाइक चाेरी की शिकायत देने के बाद भी मामला दर्ज नहीं करने पर परिवादी बुधवार काे एसपी राहुल काेटाेकी के पास पहुंचकर हैड कांस्टेबल काे हटाने की मांग की। एसपी के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमेरपुर के मुख्य बाजार निवासी परिवादी दिनेश कुमार ने एसपी काे ज्ञापन साैंपकर बताया कि 15 अक्टूबर काे घर के बाहर से उनकी बाइक आरजे-22-जीएस-5269 खड़ी थी।
जाे अलसुबह 5 बजे चाेर उठाकर ले गए। इसकी सुमेरपुर थाने में सुबह 6 बजे मेरे भाई किशनलाल ने लिखित में रिपाेर्ट दी। रिपाेर्ट एएसआई भगवतसिंह काे पेश की। उन्हाेंने हैड कांस्टेबल अमराराम काे और उन्हाेंने हैड कांस्टेबल चूनाराम काे रिपाेर्ट दर्ज करने के लिए कहा। लेकिन चूनाराम ने आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की। परिवादी ने कहा कि वह एक महीने से थाने के चक्कर काट रहा है। इस बारे में हैड कांस्टेबल चूनाराम से बात की ताे उन्हाेंने रिपाेर्ट गुम हाेेने का हवाला देकर थाने से बाहर निकाल दिया। एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए।