डूंगरपुर : असंतुलित होकर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी तेज रफ्तार कार, दो भाइयों समेत 4 की मौत

डूंगरपुर में NH 48 पर बीते दिन भयानक हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलटते हुए 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दो भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक महिला सहित अन्य 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों और घायलों के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि सात लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के घर पूर्वज पूजन के लिए जा रहे थे। सभी उदयपुर जिले के रहने वाले है।

थानाधिकारी ने बताया कि उदयपुर से आ रही एक कार अहमदाबाद जा रही थी। आरा मोड़ के पास तेज गति और बारिश के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सर्विस लेन पर दो बार पलटी खाते हुए 15 फीट खाई में जा गिरी। राहगीरों ने पुलिस का सूचना देकर कार सवार 7 लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। एक-एक कर सातों लोगों को बाहर निकाला गया, मगर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई। हादसे में 1 महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिछीवाड़ा से डूंगरपुर अस्पताल रैफर किया गया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसे में मानाजी (60 ) पुत्र दोलाजी डांगी, सवा (70) पुत्र दोलाजी डांगी निवासी खेमरियो की भागल, देवाजी (65) पुत्र केशाजी डांगी निवासी बोलियों की भागल, सुंदरलाल (65) पुत्र छगनलाल जैन निवासी हिरण मगरी सेक्टर 3 उदयपुर की मौत हो गई। मृतक मानाजी व सवा दोनों सगे भाई है। हादसे में गंभीर घायल नारायण (35) पुत्र भागाजी गायरी निवासी लकड़वास, भवंरदेवी (62) पत्नी सुंदरलाल जैन निवासी हिरण मगरी सेक्टर 3 उदयपुर व ललित (60) पुत्र शांतिलाल जैन निवासी जिंक स्मेल्टर उदयपुर है। हादसे में घायल भंवरदेवी के पति सुंदरलाल की भी मौत हो गई है।