जयपुर : कम वैक्सीनेशन को लेकर अब कलेक्टर पर गिरेगी गाज, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें पहले हेल्थ वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह लगाया गया था। लेकिन देखा जा रहा हैं कि वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार घटता जा रहा हैं जिसको लेकर अब मुख्य सचिव द्वारा कलेक्टर को निर्देश देते हुए जिम्मेदारी दी हैं और वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए कहा है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों जब भी मुख्यमंत्री स्तर पर वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक होगी, तो उसमें कलेक्टरों को अपने-अपने जिले में हुए वैक्सीनेशन की रिपोर्ट देनी होगी और कम होने पर कारण बताना होगा।

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि वैक्सीनेशन कम होने के पीछे एक बड़ा कारण कोरोना पॉजीटिव संख्या में कमी आना और लोगों में बीमारी का डर कम होना है। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तक मरीजों की संख्या अधिक आने के कारण लोगों में इसका डर अधिक था, लेकिन जनवरी से संख्या में आई कमी ने डर भी कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सभी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों के अधीक्षकों, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों से बात की है। उन सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ेगा।

राज्यभर में अब तक हुए वैक्सीनेशन पर नजर डालें तो टीका लगवाने में हेल्थ वर्कर्स से आगे फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। राज्य में अब तक कुल 5 लाख 51 हजार 552 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाना था, जिसमें से 3 लाख 66 हजार 490 हेल्थ वर्करों ने ही लगवाया है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रंटलाइन वर्कर्स में एक लाख 80 हजार 658 को टीका लगाया जाना था, जिसमें से अब तक एक लाख 25 हजार 53 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे।