उदयपुर : कोरोना को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, अधिकारियों ने सड़क पर उतर की लोगों से अपील

बीते दिन उदयपुर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए जिसने प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया। बीते दिन 497 मामले सामने आए जो कोरोना इतिहास में अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर 5 प्रतिष्ठान सील कर दिए और अधिकारियों ने सड़क पर उतर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। गुरुवार को उदयपुर में आम जनता को बढ़ते कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ। राजीव प्रचार समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की जागरूकता रैली कलेक्ट्री से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों पर होती हुई फतेह सागर की पाल पर समाप्त हुई।

इस दौरान कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहर में कोरोना कि दूसरे लहर की वजह से पिछले कुछ वक्त से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसे में आम जनता जो अब भी लापरवाही बरत रही है। उन्हें जागरूक करने के लिए आज शहरभर में जागरूकता रैली निकाली गई है। वही उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा कि शहर में फिर से कोरोना बेकाबू हो रहा है। जिसे रोकने के लिए हम सबको संयुक्त प्रयास करने होंगे। तब की बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकेगा।